Anuj pratap
इन्साफ सबके लिए
Anuj pratap Singh 23 Aug 2023

इन्साफ सबके लिए

आज के दौर में इन्साफ के लिए लड़ना और सही समय में इन्साफ पाना आपका अधिकार है और आपके अधिकारों के लिए आपके अधिवक्ता से ज्यादा इस समाज में शायद भगवान भी नहीं लड़ सकता क्योंकि ज़ब आम व्यक्ति का साथ दुनिया में कोई भी नहीं देता, यहाँ तक की ईश्वर भी मुँह फेर लेते हैँ तब आपका वकील आपके लिए धरती के भगवान ( न्यायाधीश ) से लड़कर अपने भविष्य और अपनी जान की परवाह किये बिना भी आपको न्याय दिलाने के लिए पूर्ण शक्ति से लड़ता है क्योंकि वो जानता है की जो कार्य एक अधिवक्ता apke लिए कर सकता है वो ना ईश्वर कर सकता है ना स्वयं जज, क्योंकि ईश्वर बिना मांगे कुछ नहीं देता वैसे ही जज भी बिना मांगे कभी न्याय नहीं देता और आँखों पर पट्टी बांध कर कार्य करता रहता है.वो एक अधिवक्ता ही होता है जो आपको, आम जानता को, एक सामान्य व्यक्ति को भी ये एहसास दिलाता है की हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि कभी कभी आखिरी चाभी भी ताला खोल देती है उसी प्रकार आपके द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास आपको अपने पथ की ओर अग्रसर कर देता है, पहली बार में भले ही सफलता ना मिले, लेकिन ये पहला प्रयास ही आपके आगे की न्याय की लड़ाई का मार्ग प्रशस्त करता है. ज़ब कभी एस समाज में आप किसी भी तरह की समस्या से ग्राषित होकर यह सोचने लगेंगे की आपका जीना व्यर्थ है क्योंकि यहाँ आपके अधिकारों की किसी को परवाह नहीं, और आपको लगने लगे की आप अपने अधिकारों को हाशिल नहीं कर पा रहे हैँ और ना ही न्याय की गुंजाईश दिख रही हो तो आपको तत्काल एक अच्छे लॉयर से संपर्क कर लेना चाहिए. क्योंकि ज़ब आप हर तरह से प्रताड़ित होते है, घर परिवार समाज सब आपका साथ छोड़ देते हैँ तब भी एक वकील हर हार में आपका साथ देता है और आपकी न्याय की लड़ाई को अपनी लड़ाई, समाज के लिए apna कर्त्तव्य मानकर स्वीकार करते हुए पूर्ण शक्ति से आपके मामले को अपने स्तर से हर उस फोरम पर लेकर आपकी आवाज उठाने का यत्न करता रहता है जो हर कोई नहीं कर पाता, पुलिस, प्रशासन, सरकार, मजिस्ट्रेट, जज, नेता, अभिनेता, शासन सत्ता और आपके व्यक्तिगत दुश्मनों तक से ल्ड जाता है एक आम अधिवक्ता क्योंकि जिस पल आप वकालतनामा पर सिग्नेचर कर देते हो तभी से वो अधिवक्ता आपकी न्याय की लड़ाई को अपनी लड़ाई मान कर हर किसी से लड़ जाता है महज कुछ अदना सी फीस लेकर...

एक अधिवक्ता को कोई सरकारी राहत नहीं मिलती, कोई लाभ नहीं मिलता सिवाए तिरस्कार के जबकि आज के वक़्त में आपको चाहे डॉक्टर ने लुटा हो, पुलिस प्रशासन या तानाशाही अफ्सरशाहों ने प्रताड़ित किया हो, वो एक वकील ही होता है जो इन सब से सिर्फ आपके हक़ आपके अधिकार से लिए लड़ता है, और तब तक लड़ता रहता है जबतक की आपको न्याय प्राप्त ना हो जाए, कई मामले ऐसे होते हैँ जिनमे आपका वकील लड़ता तो आपको न्याय दिलाने के लिए है लेकिन कभी कभी  आपका वकील को स्वयं  अपनी जान को आपके लिए खतरे में डालना पड़ जाता है आपको न्याय दिलाने के लिए एक अधिवक्ता हर शक्ति से लड़ने और आपकी आवाज पहुंचाने का हर एक प्रयत्न अंतिम तक जारी रखता है 

इन्साफ सबके लिए

जय हिन्द 

Did you find this write up useful? YES 0 NO 0
New Members view all

×

C2RMTo Know More

Something Awesome Is In The Work

0

DAYS

0

HOURS

0

MINUTES

0

SECONDS

Sign-up and we will notify you of our launch.
We’ll also give some discount for your effort :)

* We won’t use your email for spam, just to notify you of our launch.
×

SAARTHTo Know More

Launching Soon : SAARTH, your complete client, case, practise & document management SAAS application with direct client chat feature.

If you want to know more give us a Call at :+91 98109 29455 or Mail info@soolegal.com